डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार में कौन-कौन है?

Images Credit: PTI

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान के पंजाब वाले इलाके में हुआ था. पूर्व पीएम की फैमिली में कौन-कौन हैं. चलिए आपको बताते हैं.

डॉ. मनमोहन सिंह की तीन बेटियां हैं. उनके नाम उपिंदर सिंह, अमृत सिंह और दमन सिंह हैं.

डॉ. सिंह की बेटी उपिंदर सिंह एक जानी-मानी इतिहासकार और अशोका विश्वविद्यालय की डीन हैं.

उपिंदर सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की प्रमुख भी रह चुकी हैं. उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज और मॉन्ट्रियल की मैकगिल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

उपिंदर सिंह की किताब 'ए हिस्ट्री ऑफ एंसिएंट एंड अर्ली मीडीवियल इंडिया' और 'पॉलिटिकल वॉयलेंस इन एंसिएंट इंडिया' को खूब तारीफ मिली है.

डॉ. सिंह की बेटी अमृत सिंह एक मशहूर मानवाधिकार वकील हैं. वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल में प्रैक्टिस ऑफ लॉ की प्रोफेसर हैं.

अमृत सिंह रूल ऑफ लॉ इम्पैक्ट लैब की कार्यकारी निदेशक भी हैं. वो मानवाधिकार मामलों में एक चर्चित नाम हैं.

डॉ. सिंह की तीसरी बेटी का नाम दमन सिंह है. उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर किताब स्ट्रिक्टली पर्सनल मनमोहन एंड गुरशरण, ए मेमोयर लिखी है.

दमन सिंह फेमस लेखिका हैं. उन्होंने द सेक्रेड ग्रोव और नाइन बाइ नाइन भी लिखी है.