मनोज तिवारी ही नहीं, ये क्रिकेटर भी संन्यास से आ चुके हैं वापस

मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने के पांच दिनों के अंदर ही अपने फैसले यू-टर्न ले लिया.

आईपीएल 2022 के बाद अंबाती रायडू ने रिटायरमेंट का फैसला किया था, लेकिन बाद में वह अपने फैसले से पलट गए.

जवागल श्रीनाथ ने 2002 में क्रिकेट को अलविदा कर दिया था, लेकिन 2003 में संन्यास को छोड़कर एक बार फिर से मैदान में वापसी की. 

क्रिस गेल ने भी अपने संन्यास के फैसले पर यू-टर्न मार लिया था. उन्होंने अभी और आगे खेलने की इच्छा जताई थी.

शाहिद अफरीदी संन्यास लेने के बाद भी कई बार मैदान पर वापसी करने के लिए यादे किए जाते हैं.

जावेद मियांदाद ने 1996 विश्वकप से पहले संन्यास ले लिया था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री के कहने पर वापसी की थी. 

इमरान खान ने 1987 विश्वकप के सेमीफाइनल में हार के बाद संन्यास लेने के फैसला किया था, फिर पाकिस्तान के राष्ट्रपति के कहने पर इसे वापस ले लिया था. 

केविन पीटरसन ने 2012 में सीमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था, लेकिन कुछ महीनों में ही वह मैदान पर वापस आ गए थे.

मोईन अली ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन 2023 एशेज से पहले उन्हें वापसी करनी पड़ी. 

तमीम इकबाल ने अफगानिस्तान से हारने के बाद शानदार करियर को अलविदा कह दिया था लेकिन पीएम के कहने पर अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया.