देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन दो नई एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया गया. कंपनी ने सबसे पहले अपनी FRONX और JIMNY को एक्सपो में पेश किया.
दुनियाभर के 199 देशों में 3.2 मिलियन यानी 32 लाख लोगों ने इस एसयूवी को खरीदा है. इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
Courtesy: Twitter
इस एसयूवी को सुजुकी के Heartect प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है और इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा.
Courtesy: Twitter
नई जिम्मी को पहले की तरह 4×4 पावर मॉडल में पेश किया गया है. हालांकि इंटीरियर और डिजाइन में कई सारे बदलाव किए गए हैं. नई एसयूवी के साथ अच्छा माइलेज और पांच गियर का सपोर्ट मिलता है.
Courtesy: Twitter
जिम्नी को कंपनी ने फाइव डोर एसयूवी के तौर पर पेश किया है. इससे उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें टू डोर वाली एसयूवी में सफर के दौरान परेशानी होती है.
Courtesy: Twitter
कंपनी ने इस ऑफ रोड एसयूवी की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है जो कि रिफंडेबल है. कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है.
Courtesy: Twitter
Courtesy: Twitter
मारुति सुजुकी ने जिम्नी 5 डोर में 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर K-15-B पेट्रोल इंजन दिया है जो 101 बीएचपी की पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी को 4 सिलेंडर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतारा है। मारुति जिम्नी के साथ कंपनी ने इस एसयूवी के लिए भी बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है.
Courtesy: Twitter
Courtesy: Twitter
मारुति सुजुकी ने जिम्नी को 7 कलर के साथ पेश किया है जिसमें 5 सिंगल टोन कलर और दो डुअल टोन हैं.