मारुति सुजुकी इनविक्टो की बुकिंग शुरू, ये हैं कमाल के फीचर्स

 मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने Maruti Suzuki Invicto की बुकिंग शुरू कर दी है.

मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी को आप 25,000 रुपए की राशि भुगतान कर बुकिंग करा सकते हैं.

कंपनी मारुति सुजुकी इनविक्टो को 5 जुलाई 2023 को पेश करेगी. उसी दिन इसकी कीमत की घोषणा हो सकती है.

इनविक्टो मारुति की पहली ऐसी गाड़ी होगी, जो केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी.

मारुति सुजुकी इनविक्टो कैप्टन सीट ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. यह 7 सीटर होगी.

फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरे के साथ इनविक्टो पेश की जा सकती है.

इस एमपीवी में पावरफुल फ्रंट और रियर लुक, चौड़ी टायर, मजबूत बॉडी और प्रीमियर इंटीरियर के साथ ही लग्जरी, कंफर्ट और सेफ्टी से जुड़े काफी सारे फीचर्स हो सकते हैं. 

इनविक्टो को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किया जा सकता है.

मारुति सुजुकी इनविक्टो के इंजन को टोयोटा के टीएनजीए-सी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा जाएगा. 

इनविक्टो में पावरट्रेन दिए जाने की संभावना है. पॉवर देने लिए 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग होगा जो 171 hp का पावर और 205 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा.