मारुति सुजुकी ने इंडियन मार्केट में प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में अपनी 7 सीटर कार इनविक्टो लॉन्च की है. इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा.
इनविक्टो की एक्स शोरूम प्राइस 24.79 लाख से शुरू होती है. टॉप मॉडल की कीमत 28.42 लाख रुपए है.
इनविक्टो तीन ड्राइव मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और इको के साथ आई है. ये 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
इनविक्टो की लंबाई 4,755 मिमी, चौड़ाई 1,850 मिमी और ऊंचाई 1,795 मिमी है.
डिजाइन की बात करें तो इनविक्टो का फ्रंट हुड उभरा हुआ है, जबकि ग्रिल पर क्रॉसबार ग्रैंड विटारा के फेस सेट अप के समान दिखते हैं.
इनविक्टो चार रंगों में आई है. इसमें मैजेस्टिक सिल्वर, स्टेलर ब्रॉन्ज, नेक्सा ब्लू और मिस्टिक व्हाइट शामिल है.
इनविक्टो में 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है.
कंपनी ने इनविक्टो को केवल एक इंजन विकल्प के साथ पेश किया है, इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन दिया गया है. इंजन को ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
कंपनी का दावा है कि इनविक्टो एक लीटर पेट्रोल में 23.24 किमी का माइलेज देने में सक्षम होगी.