By- Mrityunjay
आ गई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसकी खूबियां
मारुति सुजुकी ने Auto Expo 2023 में नई इलेक्ट्रिक SUV EVS को लॉन्च किया.
इसे एक बार चार्ज करने के बाद 550 किसी से अधिक का ड्राइविंग रेंज मिलेगा.
इसमें 60 kWh बैटरी पैक मिलता है.
मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन को horizontal hood, flared wheel arches के साथ स्पोर्टी रखा है.
कार के सामने की तरफ डिस्ट्रीब्यूटर एलईडी हेडलाइट इकाइयों द्वारा फ्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल के साथ डिजाइन किया गया है.
बंपर को मजबूत क्रीज के जरिए बनाया गया है.
इस कार को एलईडी लाइट से भी लैस किया गया है.
Maruti Suzuki eVx को एक ऑल-इलेक्ट्रिक मिड रेंज SUV है जिसे टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया गया है.
कंपनी इसे 2025 तक बाजार में उतारने की योजना बना रही है.