मारुति सुजुकी कंपनी ने भारत में आधिकारिक तौर पर एसयूवी मारुति जिम्नी की कीमत का खुलासा किया है. ये गाड़ी 6 वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है.
Courtesy: Instagram
एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.7 लाख रुपए है. जबकि टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.05 लाख रुपए है.
Courtesy: Instagram
एसयूवी को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और उसी वक्त इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई थी.
Courtesy: Instagram
मारुति जिम्नी के Zeta AT वेरिएंट की कीमत 13.94 लाख रुपए और Alpha MT की कीमत 13.69 लाख रुपए है.
Courtesy: Instagram
Alpha AT वेरिएंट की कीमत 14.89 लाख रुपए और Alpha MT (Dual Tone) की कीमत 13.85 लाख रुपए है.
Courtesy: Instagram
जिम्नी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 103 bhp की पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Courtesy: Instagram
इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Courtesy: Instagram
एसयूवी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में 678 किमी और 656 किमी की दूरी तय कर सकती है.
Courtesy: Instagram
जिम्नी के केबिन को ब्लैक कलर से सजाया गया है, जबकि सिल्वर एक्सेंट कुछ जरूरी एक्सपेक्ट को हाइटलाइट करते हैं.
पहली बार ऑटोमेकर ने 5 डोर वर्जन मार्केट में उतारा है. इससे पहले ग्लोबर लेवल पर 3 डोर वर्जन मॉडल ही बेचे जाते थे.
Courtesy: Instagram
दुनिया में 199 देशों में मारुति ने जिम्नी के 3.2 मिलियन गाड़ियां बेची हैं. जिम्नी को 33550 रुपए के मासिक सब्सक्रिप्टशन प्लान के तहत खरीदा जा सकता है.
Courtesy: Instagram