सावन की मासिक शिवरात्रि चतुर्दशी के दिन पड़ती है. इस दिन भोलेनाथ और मां पार्वती की आराधना की जाती है. इस बार की मासिक शिवरात्रि 15 जुलाई शनिवार को पड़ रही है. इस दिन विशेष पूजा करने से भोलनाथ प्रसन्न हो जाते हैं.
इस दिन भोलेनाथ को दूध, दही, शहद या घी से अभिषेक करें. इसके बाद उन पर जल धारा अर्पित करें. फिर धन प्राप्ति की प्रार्थना करें.
धन प्राप्ति के लिए
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर घी अर्पित करें और फिल जल की धारा अर्पित करें. इसके बाद प्रार्थना करें.
संतान के लिए
इसके अलावा आप शिव जी की विशेष कृपा पाने के लिए इस दिन उनके लिए व्रत भी रख सकते हैं. उनका दूध से अभिषेक करना और भी शुभ होता है.
अगर आप शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करते हैं तो आपका विवाह जल्दी होगा. हर बेल पत्र पर ऊं नम: शिवाय जरूर लिखें.
विवाह के लिए
आप आरोग्य सुख प्राप्ति और परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए शिवरात्रि के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप करके विशेष लाभ पा सकते हैं.
परेशानी से छुटकारा
शिवरात्रि के दिन शिवस्त्रोत्र पाठ करें. इस दिन गन्ने के रस से अभिषेक करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
आर्थिक स्थिति के लिए
सावन की महाशिवरात्रि के दिन शादीशुदा जोड़ इस व्रत को अगर साथ में करते हैं तो उनके जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
जीवन में खुशहाली