इस जगह पर नहीं चलती है कोई गाड़ी

(Photos Credit: Getty Images)

भारत अनोखी और स्पेशल जगहों से भरा हुआ है. घूमते हुए ऐसी जगहें मिल जाएंगी जिनके बारे में जानकर हैरानी हो जाएगी.

आजकल के समय में गाड़ी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई है. कहीं भी जाना है तो बाइक या कार उठाकर निकल पड़ो.

भारत में ही एक ऐसी जगह है जहां गाड़ियों पर बैन है. इस जगह पर कोई गाड़ी नहीं चलती है.

भारत की ये जगह पहाड़ और हरियाली से घिरी हुई है. आइए भारत की इस अनोखी जगह के बारे में जानते हैं.

भारत की इस अनोखी जगह का नाम माथेरन है. माथेरन महाराष्ट्र का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है.

मुंबई से माथेरन लगभग 80 किमी. दूर है. माथेरन महाराष्ट्र ही नहीं भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन है.

माथेरन में कोई भी गाड़ी नहीं चलती है. इस हिल स्टेशन पर गाड़ी पूरी तरह से बैन है. यहां आपको कोई वाहन नहीं दिखाई देगा.

माथेरन में पैदल चलना सबसे अच्छा साधन है. इसके अलावा यहां घुड़सवारी से एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकते हैं.

माथेरन को महाराष्ट्र सरकार ने पर्यावरण को देखते हुए अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है. इस वजह से यहां कोई गाड़ी नहीं चलाई जा सकती है.

2023 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद माथेरन में ई-रिक्शा चलाया जा रहा है. माथेरन में हॉर्न जैसी चीजें बजाने पर भी बैन है.