Images Credit: Twitter/@DrRamgoolam
मॉरीशस में संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने भारी मतों से जीत हासिल की है.
मौजूद प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ की पार्टी सोशलिस्ट मूवमेंट को हार का सामना करना पड़ा है.
मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम बनने जा रहे हैं. उनकी फैमिली का कनेक्शन भारत से हैं.
साल 1800 में नवीन रामगुलाम का परिवार गिरमिटिया मजदूर बनकर मॉरीशस चला गया था.
रामगुलाम फैमिली मॉरीशस की सियासत में सक्रिय है. नवीन रामगुलाम पहले भी प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उनके पिता भी प्रधानमंत्री रहे हैं.
म़ॉरीशस के नए प्रधानमंत्री नवीन चन्द्र रामगुलाम के पिता शिवसागर रामगुलाम को मॉरीशस के राष्ट्रपिता का दर्जा प्राप्त है.
सर शिवसागर रामगुलाम का मॉरीशस की आजादी में अहम योगदान था. आजादी के बाद में वो देश के प्रधानमंत्री भी बने थे.
नवीन रामगुलाम के पूर्वज बिहार के भोजपुर जिले के हरिगांव के रहने वाले थे.
मॉरीशस में भारतीय मूल के ज्यादातर लोग रहते हैं. भारतीय मूल के लोग इस देश में कई बड़े पदों पर काबिज हैं.