देश में ट्रकों के पीछे कई तरह की शायरी और स्लोगन लिखने का फैशन है. जो काफी मजेदार होते हैं.
इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय है Horn Ok Please, जो अधिकतर ट्रकों के पीछे लिखा हुआ देखा जा सकता है.
'हॉर्न ओके प्लीज' का अर्थ यह है कि गाड़ी को ओवरटेक करने से पहले हार्न देकर सूचित करें.
यानि ट्रक चालक पीछे चल रहे वाहनों से कहते हैं कि आगे निकलने के लिए हॉर्न बजाएं.
पुराने समय में कई ट्रकों में साइड मिरर नहीं मिलता था, जिससे ड्राइवरों को पीछे चलने वाले वाहनों की जानकारी के लिए यह लिखवाना पड़ता था, जिससे वे पीछे से आ रहे वाहन को साइड दे सकें.
इस लाइन के बीच में 'ओके' लिखने का भी एक अलग कारण है.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पूरी दुनिया में डीजल की बहुत कमी हो गई थी. इस दौरान ट्रकों में केरोसिन से भरे कंटेनर रखे जाते थे, जो कि बहुत ज्वलनशील होता है.
इन ट्रकों में दुर्घटना के समय तेजी से आग लग जाती थी, इसलिए पीछे वाले वाहनों को उचित दूरी बनाने के लिए कहने के लिए ‘On Kerosene’ लिखा जाता था, जिसे धीरे धीरे ok कहा जाने लगा.