जब आप अपना टिकट कैंसल कराते हैं तो टिकट के प्रिंटआउट पर CAN लिखा हुआ होता है. इसका मतलब टिकट कैंसिल होता है.
जब आपके टिकट पर CNF लिखो हो तो समझ जाएं कि आपकी सीट कंफर्म है.
RAC का मतलब तो आप जानते ही होंगे कि आपको ट्रेन में बैठकर सफर करना होगा, यानी आपको एक बर्थ की आधी सीट मिलेगी.
अगर आपके टिकट पर WL लिखा हो तो इसका मतलब है कि आपकी सीट कंफर्म नहीं हुई है, वो अभी वेटिंग में है.
अगर आपको टिकट पर RLWL लिखा हुआ है तो आपके टिकट के कंफर्म होने के चांसेस ज्यादा होता है.
जिस ट्रेन की टिकट पर GNWL लिखा होता है, उनका टिकट कंफर्म होने के चांसेस ज्यादा होते हैं. यह कोड यह भी बताता है कि जिस ट्रेन से आप सफर करने जा रहे वह ट्रेन उसी स्टेशन या आसपास स्टेशन से बनकर खुलती है.
जिस टिकट पर PQWL कोड लिखा हुआ होता है उसका मतलब छोटे स्टेशन से कोटे में दी गई सीट को बताता है.
REGRET का मतलब होता है कि ट्रेन में सीट नहीं है और आपको टिकट नहीं मिलेगी.
RQWL का मतलब रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट होता है और यह सबसे आखिरी वेटिंग लिस्ट होती है.
अगर आपको ट्रेन की टिकट तत्काल बुक की है तो उसपर TQWL कोड लिखा मिलेगा.
PNR के जरिए बुकिंग स्टेटस की भी जानकारी मिलती है. साथ ही ट्रेन के आने और चलने की जानकारी भी जानी जाती है.
RELEASED का मतलब होता है कि आपकी टिकट को रद्द नहीं किया है लेकिन उसकी जगह पर दूसरी सुविधा प्रदान की जाएगी.
WEBCAN का मतलब है कि रेलवे काउंटर टिकट को यात्री ने इंटरनेट के जरिए रद्द कर दिया है लेकिन रिफंड को कलेक्ट नहीं किया है.
WEBCANRF इसका मतलब है कि रेलवे काउंटर टिकट को यात्री ने इंटरनेट के जरिए से कैंसिल कर दिया और रिफंड को कलेक्ट कर लिया है.