क्रिकेट की नई सनसनी नारायण जगदीशन
तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट में नया इतिहास रचा है.
विजय हजारे ट्रॉफी मैच में एन जगदीशन ने वनडे मुकाबले में अकेले 277 रन बनाकर नया रिकॉर्ड.
नारायण ने इंग्लैंड के एली ब्राउन का रिकॉर्ड तोड़ा है, उन्होंने 268 रन बनाए थे.
वह रोहित शर्मा के वनडे मैच में 264 रन की पारी से भी आगे निकल गए हैं.
तमिलनाडु के कोयंबटूर में जन्मे एन जगदीशन 27 साल के हैं. उनके पिता सीजे नारायण भी क्रिकेटर हैं.
पिता से प्रभावित होकर नारायण ने क्रिकेट खेलना शुरू किया. उस वक्त वे केवल 9 साल के थे.
साल 2016 में एन जगदीशन ने तमिलनाडु की फर्स्ट क्लास टीम में डेब्यू किया.
साल 2017 में नारायण जगदीशन को विजय हजारे ट्रॉफी (वन डे मैच) में खेलने का मौका मिला.
आईपीएल 2018 में एन जगदीशन को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख रु में खरीदा था.
एन जगदीशन ने अब तक 26 फर्स्ट क्लास, 42 लिस्ट ए और 51 टी-20 मैच खेले हैं.
Next: दोहा में घूमने के लिए बेस्ट जगहें
Thanks for Reading
और देखें