मिलिए भारत के करोड़पति किसानों से

By: Shivanand Shaundik

आपने देश दुनिया में जब भी अमीर व्यक्तियों के नाम देखे होंगे, लेकिन कोई किसान भी अमीर हो सकता है, वह भी भारत का, यह शायद आपने सोचा भी नहीं होगा.

भारत में भी कई किसान ऐसे हैं जो करोड़पति हैं. उन्होंने अपनी खेती बाड़ी के दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई है.

आज हम आपको भारत के उन्हीं कुछ किसानों के बारे में बताएंगे, जिन्हें भारत के सबसे अमीर किसानों में गिना जाता है. 

प्रमोद गौतम महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. प्रमोद खेती करने से पहले ऑटोमोबाइल इंजीनियर थे, लेकिन साल 2006 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और लगभग 26 एकड़ से खेती की शुरुआत की.

हरीश धनदेव राजस्थान के रहने वाले हैं. किसान बनने से पहले वह पेशे से एक इंजीनियर थी. इन्होंने भी अपनी नौकरी छोड़कर किसानी करनी शुरू की.

रामशरण वर्मा उत्तर प्रदेश के दौलतपुर के रहने वाले हैं. यह यूपी के एक बड़े किसान हैं. साल 1990 में मात्र 5 एकड़ से खेती की शुरुआत करने वाले रामशरण वर्मा आज 200 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर खेती करते हैं.

रमेश चौधरी राजस्थान के रहने वाले हैं. रमेश के पास तीन पाली हाउस और एक ग्रीनहाउस है. पालीहाउस में जहां रमेश चौधरी टमाटर और खीरे की खेती करते हैं, वहीं ग्रीन हाउस में यह फूलों की खेती करते हैं

सचिन काले छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. किसान बनने से पहले सचिन भी नौकरी किया करते थे.