image

कौन है भारत का सबसे अमीर भिखारी?

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty)

image

जब भी भिखारी की बात आती है तो सबसे पहले जेहन में गरीबी ही आती है. गरीबी और भूख की वजह से लोग भीख मांगते हैं.

image

भारत के हर शहर में ट्रैफिक पर भीख मांगते हुए कुछ लोग मिल ही जाते हैं. ऐसे लोगों के पास शायद ही घर होगा.

image

देश में एक भिखारी ऐसा भी है जिसके पास मुंबई में करोड़ों का फ्लैट है. काफी अच्छी कमाई करता है.

इस भिखारी को भारत का सबसे अमीर भिखारी माना जाता है. आइए इस भिखारी के बारे में जानते हैं.

1. भरत जैन भारत के सबसे अमीर भिखारी हैं. ये भारत ही दुनिया के भी सबसे अमीर भिखारी हैं.

2. भरत जैन की नेटवर्थ लगभग 7 करोड़ रुपए है. भरत की मंथली इनकम 60-75 हजार रुपए है.

3. इतने अमीर होने के बाद भी भरत अभी भी भीख मांगते हैं. भीख से भरत काफी कमाई करते हैं.

4. भरत के पास मुंबई में करोड़ों के दो फ्लैट हैं. इसके अलावा थाणे भी उनकी दुकान है. दुकान से भरत को महीने में 30 हजार रुपए का किराया मिलता है.

5. भरत शादीशुदा हैं. भरत जैन के दो बेटे हैं और दोनों स्कूल में पढ़ रहे हैं. भरत लगभग 40 साल से भीख मांग रहे हैं.