2.9 सेकंड में 0 से 100 की रफ़्तार पकड़ लेती है यह कार

Mercedes AMG GT 63 SE कार भारत में लॉन्च हो गई है.

भारत में  Mercedes AMG GT 63 SE की कीमत 3.22 करोड़ रुपये है.

इस कार को आकर्षक डिजाइन और पावरफुल हाइब्रिड V8 इंजन के साथ पेश किया गया है. 

ये मर्सिडीज-बेंज द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे पावरफुल हाईब्रिड प्रॉडक्शन व्हीकल है.

भारत में इसे सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

इसमें 4.0-L ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 603hp का पावर और 900Nm का पीक टॉर्क देगा.

इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है. ये लग्जरी कार 843hp की कंबाइंड पावर और 1470Nm का कंबाइंड पीक टॉर्क देने में सक्षम है.

Mercedes AMG GT 63 SE की टॉप स्पीड 316 किमी/घंटा की है. इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है.

ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.9 सेकंड में पकड़ सकती है.