जड़ से मजबूत होंगे बाल, ऐसे लगाएं मेथी

(Photos Credit: Pixabay)

बालों का झड़ना, रूखापन और उलझना... ये सब परेशानियां आप मेथी के इस खास हेयरपैक से ठीक कर सकते हैं. 

आइए आपको बताते हैं इसे बनाने और लगाने का सही तरीका. 

सबसे पहले दो चम्मच मेथी दानों को रात भर के लिए पानी में भिगो दें. इसके बाद अगली सुबह इसे पीसकर इसका पेस्ट बना लीजिए.  

अगली सुबह आप इसमें कई चीजें मिला सकते हैं. आप चाहें तो इसमें शहद और दही मिक्स कर सकते हैं. 

चाहें तो इसमें आंवला और नींबू मिक्स कर सकते हैं. चाहें तो अंडा और ज़ैतून का तेल भी मिक्स कर सकते हैं. 

अगर आप कुछ नहीं मिलाना चाहते तो कुछ मत मिलाइए. सिर्फ मेथी के पेस्ट को अपने बालों में लगा लीजिए. 

इसे 30 मिनट तक बालों में लगाए रखें और उसके बाद अपना सिर धो लें.  मेथी का प्रोटीन और निकोटिनिक ऐसिड आपके बालों को झड़ने से रोकेगा और मज़बूत भी करेगा. 

आप इसे हफ्ते में एक से दो बार लगाएं. इससे आपके बाल सिल्की और मज़बूत हो जाएंगे. 

हां, अगर आपके बाल ज़रूरत से ज़्यादा झड़ रहे हैं तो एक बार डॉक्टर से ज़रूर मिल लें.