दुनिया में बहुत से पॉप स्टार हुए हैं, लेकिन किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन ही हैं जिन्होंने अपनी गायकी और डांस से पूरी दुनिया में एक अलग छाप छोड़ी.
माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त को अमेरिका के गैरी शहर में हुआ था. दुनिया भर में उन्हें MJ के नाम से भी जाना जाता है.
उन्होंने सिर्फ 11 साल की उम्र से सिंगिंग शुरू की थी. उन्हें दुनियाभर में पहचान उस वक्त मिली जब उन्होंने साल 1982 में अपनी एलबम 'थ्रिलर' निकाली.
उन्होंने ही रोबोट और मूनवॉक डांसिंग से दुनिया को रूबरू कराया. उन्हें हिप-हॉप, पोस्ट डिस्को, कंटेम्पररी, आरएंडबी, पॉप और रॉक में महारत हासिल थी.
माइकल जैक्सन का निधन तो 50 साल की उम्र में हो गया, लेकिन वो 150 साल तक जीना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने 12 डॉक्टर्स की टीम रखी थी, जो हमेशा उनके साथ रहती थी.
इतना ही नहीं वह ऑक्सीजन बैड पर सोया करते थे और किसी से मिलने से पहले मास्क व दस्ताने लगाना नहीं भूलते थे.
इतना ही नहीं वह ऑक्सीजन बैड पर सोया करते थे और किसी से मिलने से पहले मास्क व दस्ताने लगाना नहीं भूलते थे.
उन्होंने योग करने के लिए अपने साथ 15 लोगों की टीम भी रखी हुई थी. माइकल ने खुद को अच्छा दिखने के लिए अपनी कई सर्जरी भी कराई थी.