ये है दुनिया का सबसे छोटा कैमरा, Apple AirPods भी इसके सामने लगेंगे बड़े
चाइनीज टेक कंपनी MiniCa ने दुनिया का सबसे छोटा कैमरा पेश किया है. इसका वजन केवल 17 ग्राम है.
MiniCa कैमरा की साइज की बात करें तो यह केवल 40*47*36MM है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा कैमरा है.
MiniCa कैमरा का साइज इतना छोटा है कि इसके आगे Apple AirPods भी बड़े लगते हैं.
MiniCa कैमरा में 0.96 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले देखा जा सकता है.
इस कैमरा से 1920*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
MiniCa कैमरा से 3760*2128 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला फोटो क्लिक किया जा सकता है.
MiniCa कैमरा में 180mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 60 मिनट तक फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी की जा सकती है.
MiniCa कैमरा में MicroSD कार्ड रीडर दिया गया है, जिसके जरिए क्लिक किए गए फोटो और वीडियो को ट्रांसफर किया जा सकता है.
इसका डिजाइन बिल्कुल एक DSLR कैमरा से मिलता-जुलता है. इसका साइज किसी सिक्के से भी छोटा है.