बस इस चीज से पुदीने में आएंगी पत्तियां ही पत्तियां

पुदीना का इस्तेमाल गर्मियों में चटनी और शरबत बनाने के लिए किया जाता है.

गर्मियों में पेट के लिए पुदीना बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन बार बार बाजार से इसे खरीदना मुमकिन नहीं होता.

इसलिए बहुत से लोग अपने गमले में भी पुदीना लगाते हैं और साल भर हार्वेस्टिंग करते हैं.

अगर आपके घर भी पुदीना लगा है और आप चाहते हैं कि इसकी ग्रोथ तेजी से हो तो बस ये एक चीज अपने पौधे में डाल दीजिए.

पुदीना की ग्रोथ तेज करने के लिए गोबर की खाद को पानी में एक रात के लिए भिगो दें.

अगले दिन इस पानी को पुदीना की जड़ों में डालें. हर 15 दिन में एक बार फर्टिलाइज़र का इस्तेमाल करें.

ऐसा करने से आपका पुदीना दुगनी तेजी से बढ़ेगा और आपको बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पुदीना को 6-8 घंटे की धूप की जरूरत होती है. इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां सुबह और शाम की धूप मिले.

पुदीना की पत्तियों को बड़ा करने के लिए पिंचिंग करना जरूरी है, पिंचिंग करने के बाद पुदीना डबल घना हो जाएगा.