आजकल क्या कर रहे हैं एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा?

चांद पर चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग हुई है. इसके साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है. 39 साल पहले स्पेस में इतिहास रचने वाले राकेश शर्मा आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

Courtesy: Twitter

2 अप्रैल 1984 को राकेश शर्मा स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट बने थे. उन्होंने 7 दिन 21 घंटे 40 मिनट स्पेस में बिताया था.

Courtesy: Wikipedia

साल 1984 में एयरफोर्स में स्क्वाड्रन लीडर बने. साल 1987 में विंग कमांडर के तौर पर रिटायर्ड हुए. इसके बाद HAL में चीफ टेस्ट पायलट के तौर पर शामिल हुए.

Courtesy: Wikipedia

साल 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में भी राकेश शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान उन्होंने मिग-21 उड़ाया था.

Courtesy: Sputnik

नासिक के ओजार में एक मिग 21 की टेस्ट उड़ान के दौरान राकेश शर्मा बाल-बाल बच गए. इसके बाद उन्होंने साल 2021 में प्लेन उड़ाना छोड़ दिया.

Courtesy: Twitter

राकेश शर्मा इसरो के गगनयान मिशन से भी जुड़े रहे. वो साल 2021 में बेंगलुरु में कंपनी कैडिला लैब्स के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष रहे.

Courtesy: Sputnik

राकेश शर्मा ने इसरो के गगनयान के लिए राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह परिषद स्पेस यात्री चयन कार्यक्रम की देखरेख करती थी.

Courtesy: Twitter

राकेश शर्मा अभी तमिलनाडु के बाद कुन्नूर में रहते हैं. उनको बागवानी का शौक है. वो इस शौक को पूरा कर रहे हैं.

Courtesy: Twitter

राकेश शर्मा को गोल्फ खेलना, योग करना, किताबें पढ़ना और घूमने का शौक है. रिटायरमेंट के बाद वो इन सारे शौक को पूरा कर रहे हैं.

Courtesy: Wikipedia