मिजोरम की सबसे कम उम्र की महिला विधायक

मिजोरम विधानसभा चुनाव में बेरिल वन्नेइहसांगी सबसे कम उम्र की महिला विधायक बनी हैं. वो सिर्फ 32 साल की हैं.

Courtesy: Social Media

जोरम पीपल्स मूवमेंट की उम्मीदवार बेरिल वन्नेइहसांगी ने आइजोल साउथ-3 सीट से जीत दर्ज की है.

Courtesy: Social Media

बेरिल ने एमएनएफ के उम्मीदवार एफ. लालराममाविया को 1414 वोटों से हराया है. बेरिल को 9370 वोट मिले, जबकि लालराममाविया को 7956 मिले.

Courtesy: Social Media

बेरिल वन्नेइहसांगी मशहूर टीवी एंकर रही हैं. उसके बाद उन्होंने सियासत में कदम रखा. बेरिल ने आइजोल नगर निगम में पार्षद का भी चुनाव जीता है.

Courtesy: Social Media

बेरिल के पिता का नाम वानरोचुआंगा है.  उन्होंने मेघालय के शिलॉन्ग में नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

Courtesy: Social Media

जेएमपी उम्मीदवार बेरिल वन्नेइहसांगी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. चुनाव हलफनामे के मुताबिक उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं है.

Courtesy: Social Media

बेरिल ने विधानसभा चुनाव से पहले आइजोल नगर निगम में पार्षद का चुनाव जीत चुकी हैं. वो जनता में काफी लोकप्रिय हैं.

Courtesy: Social Media

मिजोरम की सबसे कम उम्र की विधायक बेरिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 250k फॉलोअर्स हैं.

Courtesy: Social Media

मिजोरम में बेरिल की पार्टी जोरम पीपल्स मूवमेंट को बहुमत मिला है. जेएमपी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि एमएनएफ को 10 सीटों पर जीत मिली है.

Courtesy: Social Media