पूरा दिन डिस्चार्ज नहीं होगा मोबाइल फोन! अपनाएं ये आसान तरीके

मोबाइल फोन की स्क्रीन टाइम को कम करके रखें. ऐसा करने से मोबाइल की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज नहीं होगी.

वाइब्रेशन, रिंग टोन की तुलना में ज्यादा बैटरी पावर खपत करता है. यदि आप मोबाइल फोन से वाइब्रेशन हटा देते हैं तो बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी. 

यदि आप फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस बहुत ज्यादा रखते हैं तो भी बैटरी जल्दी खत्म होती है. बैटरी को देर तक चलाने के लिए स्क्रीन की ब्राइटनेस बहुत हाई न रखें. 

अब ज्यादा फोन में डार्क थीम का ऑप्शन मिलने लगा है. यदि आपके फोन के सेटिंग में भी ये ऑप्शन है तो उसे ऑन कर दें. इससे फोन बैटरी तय समय से ज्यादा देर चल सकती है.

मोबाइल फोन में डाउनलोड जिन फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें डिलीट कर दें. क्योंकि ये फीचर्स फोन की बैटरी जल्दी खपत करते हैं.

अपने डिवाइस का सॉफ्टवेयर अपडेट रखने, अडॉप्टिव ब्राइटनेस और अडॉप्टिव बैटरी जैसे फीचर ऑन रखने से बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है. 

अपने फोन को ऐसी जगह पर रखें, जहां ज्यादा गर्मी न हो. गर्मी के कारण बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और साथ ही बैटरी की लाइफ को भी कम कर देती है.

कम बैटरी पावर के दौरान बैटरी सेव मोड में रख सकते हैं. एयरप्लेन मोड को ऑन कर सकते हैं. इससे बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद मिलती है.

अपने स्मार्टफोन को उसके चार्जर से ही चार्ज करें. दूसरे चार्जर बैटरी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं.