Photo Credits: Freepik/Pexels
हर कोई अपना भविष्य जानना चाहता है कि उसे धन किस उम्र में मिलेगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको राशि के हिसाब से धन कब मिलेगा.
मेष राशि वालों को 19, 28, 37 और 55 की उम्र में प्रचुर धन मिलने के योग होते हैं. धन योग के लिए ये लोग मां लक्ष्मी को गुलाब का पुष्प अर्पित करें.
वृषभ राशि वालों को 29, 38 और 56 वर्ष में धन मिलने के आसार होते हैं. धन योग के लिए ये लोग स्फटिक की माला धारण करें.
मिथुन राशि वालों के लिए 27, 36, 45 और 57 वर्ष की उम्र में धन का आगमन होगा. इस राशि वालों को नियमित रूप से हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाना चाहिए.
कर्क राशि के लोगों के लिए 23, 27, 32, 48 और 58 वर्ष में धन लाभ के मजबूत योग बनते हैं. इन्हें मां लक्ष्मी को इत्र समर्पित करना चाहिए.
सिंह राशि के लोगों के लिए खुद की मेहनत से 28, 32, 50 और 68 वर्ष में धन प्राप्ति की मजबूत सम्भावना होती है. इनको मां लक्ष्मी को नियमित रूप से इलायची समर्पित करनी चाहिए.
कन्या राशि वालों को 15,24,33 तथा 42 वर्ष में अपार धन मिल सकता है. इन्हें शिवजी की आराधना करने से धन की प्राप्ति सरल हो जाती है.
तुला राशि वालों को 16, 34, 42 तथा 51 वर्ष में घन मिलने की संभावना होती है. इन्हें सूर्य को जल चढाने से धन की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए 35, 44, 53 और 62 वर्ष में धनागमन की संभावनाएं होती हैं. ये लोग नियमित रूप से गणेश जी को दूब अर्पित करें और पौधों में जल डालें.
धनु राशि के जातकों के लिए 36, 45, 54 और 63 साल की उम्र धन प्राप्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. इन्हे मां लक्ष्मी को गुलाब चढ़ाना चाहिये.
मकर राशि के जातकों के लिए 28, 37, 46 और 55 की उम्र में धन के योग होते हैं. इन लोगों को मंगलवार का उपवास रखना चाहिए और हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए.
कुम्भ राशि के जातकों को 29, 38, 47 और 57 वर्ष में खास धन लाभ होता है. इनको मंदिर में केले का दान करना चाहिए.
मीन राशि के लोगों को 39, 48 और 57 वर्ष में धन की प्राप्ति होती है. इनको नियमित पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.