हिंदू धर्म में होली को बेहद शुभ माना गया है. इस पर्व का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है.
हर साल फाल्गुन की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन और इसके अगले दिन होली खेली जाती है.
इस साल 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को होली है.
ऐसे में हम आपको कुछ विशेष उपाय बता रहे हैं जिसको अगर आप होली के दिन करेंगे तो धन की देवी मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हो जाएंगी.
होली के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की एक तस्वीर घर लाएं और इसे पूजा घर में लगाएं. इस दिन तस्वीर पर गुलाल और फूल जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से घर में बरकत आती है.
श्रीयंत्र मां लक्ष्मी को अति प्रिय है. होली के दिन घर में श्रीयंत्र जरूर लाएं और उसे तिजोरी में रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी.
अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो होलिका दहन की रात शिवलिंग पर 21 गोमती चक्र अर्पित कर दें.
होलिका दहन की राख से भी आप विशेष उपाय कर सकते हैं. इसके लिए लाल कपड़ा लें और इसमें होलिक दहन की राख को बांध कर तिजोरी में रख दें.
वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन की राख को पूरे घर में छिड़क दें.