सभी चाहते हैं कि उनकी तिजोरी हमेशा भरी रहे. तिजोरी में आप अपना कीमती सामान रखते हैं.
ऐसे में हमेशा तिजोरी भरी रहे इसके लिए आप अलग-अलग उपाय कर सकते हैं.
तिजोरी में पूजा की सुपारी रखने से भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
शुक्रवार को तिजोरी में पीले कपड़े में थोड़े से केसर और चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी में रख दें.
तिजोरी में पैसों के साथ पीतल और तांबें के सिक्के भी रखें. इससे हमेशा तिजोरी भरी रहेगी.
तिजोरी में एक पीपल का पत्ता भी रखें. इस पत्ते पर पहले देसी घी और लाल सिन्दूर से ॐ भी लिखें.
पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर पूजा घर में उनका पूजन करें. फिर इसे तिजोरी में रख दें.
भोजपत्र लें और उसपर लाल चंदन से ॐ गणपति नमः लिखकर तिजोरी में रख दें.
बहेड़ा के फल को तिजोरी में रखें. इससे घर में समृद्धि आएगी.
श्री लक्ष्मी फल को किसी शुभ मुहूर्त में लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें.