ये पौधे लगाकर मच्छरों से पा सकते हैं छुटकारा

घर से मच्छरों को भगाने के लिए हानिकारक प्रोडक्ट्स की बजाय हम नेचर का सहारा ले सकते हैं.

कुछ पौधे ऐसे हैं, जिनको बालकनी में लगाने से मच्छर घर से भाग जाते हैं. ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में बताते हैं.

मच्छर से परेशान हैं तो बालकनी में लेमनग्रास का पौधा लगाएं. इससे मच्छर दूर भागते हैं.

लेमनग्रास की गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है. इसके गंध को सूंघते ही मच्छर बेचैन हो जाते हैं. वो इसके पौधे के आसपास भी नहीं भटकते हैं.

अगर आप बालकनी में तुलसी का पौधा लगाते हैं तो इससे भी घर से मच्छर भागते हैं.

पुदीना मच्छरों के लिए किसी दवा से कम नहीं है. पुदीना का पौधा बालकनी में लगाने से मच्छर घर से भाग जाते हैं.

मच्छरों को भगाने के लिए बालकनी में रोजमेरी का पौधा भी लगाया जा सकता है. इसे नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट्स माना जाता है.

रोजमेरी के नीले फूल बहुत खूबसूरत लगते हैं. लेकिन इसकी गंध से मच्छर दूर भागते हैं.

बालकनी में गेंदे का पौधा भी लगा सकते हैं. इसकी गंध भी मच्छरों को पसंद नहीं होती है.

लैवेंडर का पौधा काफी सुंदर होता है. इसकी खुशबू काफी अच्छी होती है. लेकिन मच्छरों को इसकी गंध बिल्कुल पसंद नहीं है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.