कश्मीर की ये लेक है बेहद सुंदर

(Photos Credit: Unsplash/Pixabay/Getty)

कश्मीर को इस धरती का जन्नत कहा गया है. माना जाता कि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है.

कश्मीर घूमने पर ये लाइन सही भी लगती है. कश्मीर बेहद सुंदर है. मौसम बदलता रहता है लेकिन यहां की सुंदरता कम नहीं होती है.

कश्मीर में श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसी बेहद सुंदर जगहें हैं. हर कोई यहां एक बार जरूर जाना चाहता है.

कश्मीर में कई सुंदर झीलें हैं लेकिन एक झील बेहद सुंदर है. इस लेक को कश्मीर की सबसे सु्ंदर जगह माना जाता है.

कश्मीर में अगर कहीं स्वर्ग देखना है तो इस झील को देख डालो. आइए कश्मीर की इस लेक के बारे में जानते हैं.

1. इस झील को कश्मीर ग्रेट लेक्स के नाम से जाना जाता है. ये झील समुद्र तल से 13 हजार फीट से ज्यादा ही ऊंचाई पर स्थित है.

2. इस लेक की सबसे रोमांचक बात ये है कि यहां गाड़ी से नहीं पहुंचा जा सकता है. इस लेक तक पहुंचने के लिए ट्रेक करना पड़ता है.

3. कश्मीर ग्रेट लेक्स ट्रेक को करने में 1-2 दिन नहीं बल्कि लगभग 7-8 दिन लगते हैं. तब इस सुंदर झील के दीदार होते हैं.

4. कश्मीर ग्रेट लेक्स ट्रेक लगभग 63 किमी. लंबा है. ये ट्रेक भारत के सबसे कठिन ट्रेक में से एक है.

5. इस ट्रेक में जंगल, नदी और बर्फ सब कुछ देखने को मिलता है. आखिर में कश्मीर की सबसे सुंदर लेक दिखाई देती है. 

6. अगर रोमांच का शौक है तो कश्मीर के ग्रेट लेक्स ट्रेक को करें. इस जगह को देखने के बाद यहां की सुंदरता को समझ पाएंगे.