इन जगहों पर पड़ती है सबसे ज्यादा सर्दी

Images Credit: Meta AI

सर्दी का मौसम आ गया है. कई जगहों पर पारा काफी नीचे लुढ़क गया है. भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां खूब सर्दी पड़ती है. उन जगहों पर लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा ठंड कहां पड़ती है? चलिए ऐसी ही 8 जगहों के बारे में बताते हैं.

हिमाचल प्रदेश में स्थित रोहतांग दर्रे का तापमान सर्दी में माइन्स 5 डिग्री तक चला जाता है. ये जगह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही खतरनाक भी है.

सोनमर्ग में सर्दियों में तापमान करीब माइन्स 6 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है . ये कश्मीर की उन जगहों में से है, जहां पूरे साल टूरिस्ट आते हैं.

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में पूरे साल ठंडा रहता है. यहां का तापमान करीब माइन्स 10 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.

लेह और लद्दाख में जनवरी में तापमान माइन्स 12 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. सर्दियों में यहां जाना सेफ नहीं है.

लाचेन और थांगु घाटी सिक्किम में स्थित लाचुन और थांगु घाटी को बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है. जनवरी में यहां का तापमान माइन्स 10 से माइन्स 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.

जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में स्थित द्रास दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा इलाका माना जाता है. यहां का तापमान माइन्स 30 डिग्री सेल्सियस तक भी चला जाता है.

सेला पास 'आइस बॉक्स ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर है. इस जगह का तापमान करीब माइन्स 15 डिग्री तक चला जाता है.

भारत की सबसे ठंडी जगह का टाइटल सियाचिन ग्लेशियर के पास है. 5,753 मीटर ऊंचाई पर स्थित इस जगह का तापमान जनवरी में माइन्स 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.