इन इलाकों में है भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा
धरती पर बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं में भूकंप भी शामिल है.
पूरी दुनिया में जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं इनमें जापान, न्यूजीलैंड, अलास्का, उत्तर अमेरिका, ताइवान, इंडोनेशिया का नाम प्रमुख है.
जापान की ही बात करें तो जिस टेक्टॉनिक प्लेट्स पर ये स्थित है वो बेहद अशांत है. यहां पर हर साल हजारों बार भूकंप आता है.
चीन में भूकंपों का एक लंबा इतिहास रहा है. 2008 में, यहां 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 87,000 से ज्यादा लोग मारे गए या लापता हो गए थे.
Courtesy : World Atlas
ईरान का नाम भी इसमें शामिल है. विनाशकारी भूकंपों के इतिहास के साथ, कई वर्षों में हजारों लोगों की जान चली गई है.
ताइवान पेसिफिक प्लेट, फिलिपींस प्लेट और अमरीकी प्लेट के ऊपर स्थित है. इस पर रिंग ऑफ फायर का असर दिखाई देता है.
Courtesy : Wikipedia
रिंग ऑफ फायर प्रशांत महासागर के चारों तरफ फैली ज्वालामुखीय और भूकंपीय श्रृंखला है. इस क्षेत्र में सैकड़ों सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जो भूकंप की वजह बनते हैं.
न्यूजीलैंड समेत कई दूसरी जगह भी हैं. ये सभी जगह अधिकतर रिंग ऑफ फायर की जद में आती हैं. इसी वजह से यहां पर सामान्य से अधिक भूकंप रिकॉर्ड किए जाते हैं.
इंडोनेशिया के सुमात्रा और जावा ज्वालामुखी और भूकंपीय घटनाओं की वजह से दुनिया का सबसे खतरनाक भू-भाग माना जाता है.