(Photos Credit: Getty)
भारत में गाय बेहद पवित्र माना जाता है. हिन्दू धर्म में गाय को माता की तरह पूजा जाता है.
गाय भारत में आस्था का विषय है. इसके अलावा गाय हमारे दैनिक जीवन का भी हिस्सा है.
भारत में ज्यादातर लोग गाय का ही दूध देते हैं. एक बड़ी आबादी ऐसी भी है जो गाय पर आय के लिए निर्भर है.
भारत में अलग-अलग नस्ल की गाई होती हैं. कुछ ज्यादा दूध देती हैं तो कुछ कम दूध देती हैं.
गाय की कीमत उनकी नस्ल पर भी निर्भर करती है. दुनिया की सबसे महंगी गाय कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. दुनिया की सबसे महंगी गाय की कीमत लगभग 34 करोड़ है. इस गाय का संबंध भारत से है.
2. दुनिया की सबसे मंहगी गाय वियाटना-19 है. ये गाय ब्राजील में देखने को मिल जाएगी. इसका पूरा नाम वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस है.
3. ब्राजील की इस गाय को 34 करोड़ रुपए में बेचा गया है. वियटना-19 गाय का वजन लगभग 1100 किलो है.
4. अपने वजन की वजह से ये गाय ज्यादा महंगी है. वियाटिना गाय नेलोर नस्ल की है. नेलोर नस्ल की गाय मूल रूप से भारत की होती है.
5. भारत की नेलोर नस्ल की गाय पूरी दुनिया में फैल गई हैं. पूरी दुनिया में नेल्लोर नस्ल की करोड़ों गाय हैं.
6. दूसरी गाय की मुकाबले ये गाय ज्यादा दूध देती है. बीमार भी कम होती है. इस वजह से इस गाय की डिमांड भी ज्यादा है.
नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.