(Photo Credit: Pixabay/Pexel)
हर दिन आसमान में हज़ारों हवाई जहाज़ उड़ते हैं, जिनमें लाखों लोग सफर करते हैं.
एयरप्लेन जहां सारी दुनिया को जोड़ने का एक आसान साधन है, वहीं यह काफी महंगा भी है. आबादी का एक छोटा हिस्सा ही इसे अफॉर्ड कर सकता है.
इस छोटी आबादी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एयरप्लेन को विलासिता वाली जगह भी बनाया गया है.
फ्लाइट में फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास जैसी श्रेणियां भी उपलब्ध होती हैं. लेकिन विलासिता की शायद कोई सीमा नहीं होती.
पिछले कुछ सालों में एयरलाइन लग्जरी की परिभाषाएं बदली हैं. और दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट टिकट 66000 डॉलर तक की हो गई है!
एतिहाद एयरवेज़ की इस श्रेणी का नाम 'द रेज़िडेंस' है. न्यू यॉर्क से अबू धाबी के बीच द रेज़िडेंस में सफर करने के लिए आपको 66000 डॉलर यानी 56.65 लाख रुपए देने होंगे.
द रेजिडेंस का स्पेस 150 स्क्वेयर यार्ड है और इसमें तीन कमरे हैं. इसे आसमान का पेंटहाउस कहा जाता है.
इसमें आपको एक फाइव स्टार होटल की सुविधाएं भी मिलती हैं. होटल स्टाफ की तरह ही एक शख्स आपके लिए मौजूद होता है.
इस फ्लाइट में आप जो भी खाना चाहते हैं, वह आप शेफ से पकवा सकते हैं. साथ ही आपको एक डाइनिंग टेबल और एक फ्रिज भी मिलता है.
द रेज़िडेंस में एक 32 इंच का टीवी भी है. आपको इसमें बाथरूम, बाथ रोब्स जैसी दूसरी लग्जरी सुविधाएं भी मिलेंगी.