दुनियाभर में भारत अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.हमारे देश की सुंदर पहाड़ी, घाटियां, झील और इतिहास खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
इंडिया की खूबसूरती
भारत की खूबसूरती देखने देश-विदेश से करोड़ों लोग आते हैं. वे हमारे देश के होटलों में ठहरते हैं. हम आज आपको भारत के सबसे महंगे होटलों के बारे में बता रहे हैं.
होटल
आगरा स्थित ये होटल ताजमहल से 600 मीटर की दूरी पर मौजूद है. इस होटल में एक रात रुकने की कीमत मिनिमम 25 हजार से मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये है.
ओबेरॉय अमरविलास
ये होटल जयपुर में स्थित है जिसे साल 1835 में बनाया गया था. जिसमें रुकने की कीमत मिनिमम 24 हजार रुपए से मैक्सिमम 4 लाख रुपये है.
रामबाग पैलेस
इस होटल को 1928 से 1943 के बीच जोधपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी चित्तर पहाड़ी में बनवाया गया था. यहां एक दिन का किराया मिनिमम 21 हजार से मैक्सिमम लगभग 4 लाख रुपये है.
उम्मेद भवन पैलेस
हैदराबाद स्थित इस होटल को प्रिंसेस एज्रा ने पर्सनली डिजाइन किया है. इसके एक रात का किराया 40 हजार से 7.5 लाख रुपये तक है.
ताज फलकनुमा पैलेस
इस महल को उदयपुर में 1746 में महाराजा जगत सिंह ने बनवाया था. इसमें रुकने का किराया करीबन 36,000 रुपए से शुरू है, जो करीबन साढ़े तीन लाख है.
ताज लेक पैलेस
जयपुर में मौजूद ओबेरॉय राजविलास अपने 280 साल पुराने मंदिर के लिए जाना जाता है, जो भगवान शिव को समर्पित है. इस होटल का एक रात का किराया मिनिमम 25 हजार रुपए और मैक्सिमम 2 लाख के आसपास है.
ओबेरॉय राज विलास
झीलों के शहर उदयपुर में द ओबेरॉय उदय विलास दुनिया के सबसे अच्छे और महंगे होटलों में आता है. इस होटल का एक रात का किराया मिनिमम 26 हजार और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपए के करीब है.
ओबेरॉय उदय विलास