(Photos Credit: Getty)
पूरी दुनिया में इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार चढ़ा हुआ है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इस लीग को देखा जा रहा है.
भारत में जहां आईपीएल चल रहा है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पीएसएल शुरू होने जा रही है.
आईपीएल और पाकिस्तानी प्रीमियर लीग की कोई तुलना नहीं है. आईपीएल भारत ही नहीं दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेटिंग लीग है.
दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ियों की इस लीग में बोली लगाई जाती है. जो प्लेयर आईपीएल नहीं खेलते वो पीएसएल खेलने जाते हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. पाकिस्तान सुपर लीग 11 अप्रैल से शुरू हो गई है. इस लीग में आईपीएल के कई अनसोल्ड खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देंगे.
2. इस बार पीएसएल में 20 से ज्यादा ऐसे खिलाड़ी खेलेंगे जो आईपीएल में भी खेल चुके हैं. पीएसएल में कुल 6 टीमें है.
3. पहली बार दोनों टूर्नामेंट एक साथ हो रहे हैं. आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी ऋषभ पंत है जिनको 27 करोड़ में खरीदा गया.
4. पाकिस्तान सुपर लीग का सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वार्नर हैं. डेविड वार्नर ने अपनी बेस प्राइस 3 लाख डॉलर रखी थी.
5. पीएसएल में डेविड वार्नर को 3 लाख डॉलर बेस प्राइस में खरीदा गया. पाकिस्तानी करेंसी में ये अमाउंट 8.40 करोड़ होता है. वहीं इंडियन करेंसी में यह 2.61 करोड़ रुपए होती है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.