(Photo Credit: Getty)
आज के दौर में अमीर लोग ऐसे चीजें खरीदते हैं जिसके बारे में कम लोग ही सोचते हैं. कई अमीर लोग प्राइवेट जेट खरीदने लगे हैं.
प्राइवेट जेट की कीमत करोड़ों में होती है. इसे खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है.
भारत में कम लोगों के पास ही प्राइवेट जेट है. भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट किसके पास है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. भारत का सबसे महंगे प्राइवेट जेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास है.
2. इस प्राइवेट जेट का नाम बोइंग 737 मैक्स 9 है. ये भारत का पहली अल्ट्रा लग्जरी प्राइवेट जेट है.
3. इस प्राइवेट जेट की कीमत करीब 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 830 करोड़ रुपये है. इसमें 19 लोग सफर कर सकते हैं.
4. भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट कई मायनों में खास है. ये जेट स्पेसियस केबिन और बड़े कार्गो स्पेस के लिए जाना जाता है.
5. इस प्राइवेट जेट में दो CFMI LEAP-1B इंजन लगे हैं. ये लग्जरी प्राइवेट जेट एक बार में 11,770 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है.
6. मुकेश अंबानी फैमिली के पास एक से बढ़कर एक प्राइवेट जेट हैं. इनमें बोइंग 737 मैक्स 9 के अलावा 9 और लग्जरी प्राइवेट जेट हैं.
7. मुकेश अंबानी के प्राइवेट जेट में बंबार्डियर ग्लोबल 6000 और एम्ब्रेयर ईआरजे-135 के साथ ही दो-दो Dassault Falcon 900s शामिल हैं.