ऐसे प्राइवेट जेट नहीं देखें होंगे

(Photos Credit: Getty)

दुनिया भर में लाखों लोग फ्लाइट से यात्रा करते हैं. फ्लाइट से कम समय में ज्यादा दूर तक पहुंच जाते हैं.

कुछ बहुत पैसे वाले लोग यात्रा करने के लिए फ्लाइट की जगह प्राइवेट जेट रखते हैं. भारत में कई लोगों के पास प्राइवेट जेट हैं.

भारत में कई मशहूर हस्तियां हैं जिनके पास ऐसे प्राइवेट जेट हैं जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

भारत में कुछ लोगों के पास लॉन्ग रेंज वाले प्राइवेट हैं. आइए इंडिया के इन चुनिंदा लोगों के बारे में जानते हैं.

1. रिलायंस कंपनी के चेयरमैन अनिल अंबानी के पास 311 करोड़ की बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस लग्जरी प्राइवेट जेट है. इस जेट में तीन केबिन जोन हैं जो काफी लक्जरी हैं. 

2. स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पास गल्फस्ट्रीम G550ER है. ये सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाला बिजनेस जेट है. इसकी कीमत 315 करोड़ रुपए है. 

3.   हीरो मोटर्स के सीइओ पंकज मुंजाल के पास बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000 है. इसकी रेंज भी अच्छी खासी है.

4. सन टीवी नेटवर्क के फाउंडर कलानिधि मारन के पास बॉम्बार्डियर ग्लोबल 7500 जेट है. ये दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट में से एक है. 

5. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के पास एयरबस जी 320 है. ये प्राइवेट अपने लुक के लिए भी जाना जाता है.

6. अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडानी के पास तीन लक्जरी प्राइवेट एयर जेट हैं. इनमें बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600, ऐंब्रेयर लेगेसी 600 और गल्फस्ट्रीम जी 650 शामिल है. 

7. मुकेश अंबानी के पास बोइंग बिजनेस जेट 2 (BBJ2) है. इसकी कीमत 73 मिलियन डॉलर है. इस जेट में प्राइवेट बेडरूम और बाथरूम मास्‍टर सुइट भी है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.