(Photos Credit: Meta.AI)
छोटे बच्चों को हमेशा यह सिखाया जाता है कि कोई भी गलत काम करने पर सजा मिलती है.
अगर किसी भी इंसान की गलती जब अपराध में बदल जाती है, तो उस गलती के लिए कानून के तहत सजा देने का प्रावधान है.
इस समय फांसी की सज़ा को सबसे ज्यादा क्रूर माना जाता है. लेकिन इतिहास के पन्नों में दर्ज की इससे भी ज्यादा क्रूर सजा दी गई हैं.
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक जापान में सैनिकों को ज़िदा जला देने की सज़ा सामने आती है.
वहीं ग्रीस में पीतल से बैल की आकृति बनाई जाती थी, जिसमें इंसान को बंद किया जाता था. और आकृति में आग लगा दी जाती थी.
इंग्लैंड की बात करें तो यहां भी एक ऐसी सजा मौजूद थी जिसे सुन रूह कांप जाएं. इसमें इंसान को बीचोंबीच से बाट दिया जाता था.
चूहे जैसे छोटे जीव को भी सजा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इसमें इंसान को चूहों से भरे पिंजरे में डाल दिया जात था. जहां चूहे उसे नोंच खाते थे.
रोम में क्रॉस पर लटकाने की सज़ा काफी आम थी. इसमें क्रॉस पर इंसान के पैरों औऱ हाथों में कील ठोक लटका दिया जाता था.