Image Credit: Meta AI
दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी जगहे हैं, जो बेहद डरावनी हैं और जहां लोग जाने से डरते हैं.
Image Credit: Meta AI
चलिए आज हम आपको दुनिया की ऐसी ही 7 जगहों के बारे में बताते हैं, जो सबसे खतरनाक हैं.
Image Credit: Meta AI
इटली का पोवेग्लिया द्वीप जितना खूबसूरत है, उतना ही डरावना भी है. इसे भूतों का आइलैंड और आइलैंड ऑफ डेथ के नाम से भी जाना जाता है.
Image Credit: Meta AI
मेक्सिको का डॉल्स द्वीप भी भूतिया माना जाताा है. कहा जाता है कि यहां पेड़ों पर अचानक गुड़िया लटकती हुई दिखाई देती है, जो डरावनी होती है.
Image Credit: Meta AI
इंग्लैंड का आइल ऑफ वाइट के बारे में कहा जाता है कि यहां हर साल भूत इकट्ठा होते हैं. इसलिए यहां लोग जाने से डरते हैं.
Image Credit: Meta AI
राजस्थान का भानगढ़ किला दुनिया के सबसे डरावनी जगहों में से एक है. इस जगह सूरज ढलने के बाद जाने की मनाही है.
Image Credit: Meta AI
दुनिया के नए सात अजूबों में से एक जॉर्डन का पेट्रा के बारे में कहा जाता है कि इस शहर को आत्माओं ने बसाया था.
Image Credit: Meta AI
इंग्लैंड का टॉवर ऑफ लंदन सबसे भूतिया जगहों में से एक है. बताया जाता है कि इस टॉवर के भीतर कई राजकुमारों को मारा गया था. माना जाता है कि आज भी इनकी आत्माएं भटकती हैं.
Image Credit: Meta AI
सैन फ्रांसिस्को का अलकाट्राज द्वीप बहुत ही डरावनी जगह है. इस जगह आज भी कैदियों की आवाज सुनने का दावा किया जाता है. इस द्वीप पर दुनिया के खतरनाक कैदी रखे जाते थे.
Image Credit: Meta AI