इन पेड़ों से दूर रहें!

Image Credit: Meta AI

अक्सर हम सुनते हैं कि पेड़-पौधे जीवन जीवनदायी होते हैं. लेकिन कुछ पेड़ ऐसे हैं, जो कुछ सेकंड में आपकी जान ले सकते हैं. 

Image Credit: Meta AI

ऐसे पेड़ों से दूर रहना चाहिए. चलिए आपको दुनिया के सबसे जहरीले पेड़ों के बारे में बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

टैक्सस बैक्कटा नाम का पेड़ यूरोप, अफ्रीका और एशिया जैसे क्षेत्रों में पाया जाता है. इस पेड़ में टैक्सीन नामक जहर पाया जाता है, जिसके संपर्क में आने से कुछ ही क्षण में जान तक जा सकती है.

Image Credit: Meta AI

पोषमवुड नाम के ये पेड़ दक्षिण अमेरिका सहित अमेजन वर्षा वन में पाए जाते हैं. इसके फल पकने के बाद बम की तरह फटते हैं. इसकी चपेट में आने से जान भी जा सकती है.

Image Credit: Meta AI

मेंचिलीन का ये पेड़ फ्लोरिडा, कैरेबियन सागर के आस-पास पाया जाता है. ये पेड़ दुनिया के सबसे जहरीले पेड़ के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं. इसके फल को खाने से तुरंत मौत हो जाती है.

Image Credit: Meta AI

ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला जिमपी स्टिंगर नाम का पेड़ दिखने में काफी खूबसूरत होता है. लेकिन इसके कांटों में जहर होता है, जो इंसान की जान ले सकता है.

Image Credit: Meta AI

सेर्बेरा ओडोलम को 'सुसाइड ट्री' के नाम से भी जाना जाता है. ये पेड़ भारत समेत एशिया के कई देशों में पाया जाता है. इसके जहरीले फल से जान भी जा सकती है.

Image Credit: Meta AI

स्ट्राइकिन ट्री एक ऐसा विषैला पेड़ है, जिसका जहर सांस लेने, निगलने या आंखों या मुंह से शरीर में प्रवेश कर सकता है और मौत भी हो सकती है.

Image Credit: Meta AI

यूरोपियन यीव के हर हिस्से में टैक्सिन होता है. इसकी पत्तियों से लेकर बीज तक को अगर गलती से भी चबा लिया तो जान जा सकती है.

Image Credit: Meta AI