ये हैं दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट

(Photos Credit: Pixabay)

दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट्स की लिस्ट में पिछले साल सिंगापुर का नाम नंबर एक पर था.

सिंंगापुर ने इस साल भी अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. इसके पासपोर्ट पर आप बिना वीजा 192 देेशों का दौरा कर सकते हैं. 

लिस्ट में दूसरेे नंबर पर जापान है, जो पिछलेे साल तीसरे पायदान पर था.

जापान के साथ स्पेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली भी दूसरेे स्थान पर हैं. इनके पासपोर्ट पर आप 192 देशों का सफर बिना वीजा के कर सकते हैं. 

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड्स का नाम है. 

साउथ कोरिया और स्वीडन भी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इन देशों के लोग बिन वीजा 191 देश घूम सकते हैं. 

4. बेल्जियम, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन चौथे नंबर पर हैं. इन देशों के लोग बिना वीजा 190 देश घूम सकते हैं. 

5. पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल का नाम है. इन देशों के लोग बिना वीजा 189 देश घूम सकते हैं. 

भारत इस लिस्ट में पिछले साल 80वें स्थान पर था. अब 82वें स्थान पर है. भारतीय पासपोर्ट रखने वाले बिना वीजा 58 देशों में प्रवेश कर सकते हैं.