भारत की सबसे खतरनाक सरकारी नौकरियां

आर्मी में नौकरी करने वाला जवान अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सेवा करता है. जल,थल और वायु सेना के जवानों को हर पल जान का खतरा बना रहता है. 

बिजली विभाग के वो कर्मचारी जो फील्ड पर काम करते हैं उन्हें किसी भी काम में बड़ी सावधानी रखनी पड़ती है. थोड़ी सी चूक उनकी जान के लिए खतरा हो सकती है.

पुलिस विभाग हमारी सेवा में हर पल तत्पर रहती है. लेकिन इनका काम इतना आसान नहीं होता. इन्हें हमेशा जान का खतरा रहता है.

आग पर काबू पाने वाले अग्निशमन कर्मचारियों की ड्यूटी भी कम खतरे वाली नहीं होती है. उन्हें आए दिन आग से दो-दो हाथ करने पड़ते हैं.

बम निरोधक दस्ता में काम करने वाले लोग हमारे देश के लिए हीरो हैं. लेकिन इन लोगों को भी हमेशा जान का खतरा रहता है.

सीवर सफाई कर्मी भी देश के लिए योद्धा से कम नहीं है. इन लोगों को अक्सर सीवर की जहरीली गैस के संपर्क में आना होता है. इसके अलावा बैक्टेरिया का खतरा भी रहता है.

भारत सरकार की खूफिया एजेंसी में काम करने वाले लोग आतंकियों के निशाने पर होते हैं. इस वजह से उन्हें काफी सावधानी से इंफॉर्मेशन इकट्ठा करनी होती है.

वन विभाग कर्मियों की नौकरी भी खतरों से खाली नहीं होती है. वन्य जीव और तस्करों से इन कर्मियों को जान का खतरा रहता है.

साइंटिस्ट और रिसर्चर की जॉब भी खतरनाक होती है. अलग-अलग केमिकल पर रिसर्च करने वाले लोग काफी खतरे भरी नौकरी करते हैं.