(Photos Credit: Getty)
साल 2024 क्रिकेट के लिए काफी अच्छा रहा है. हालांकि, भारत के लिए ये साल मिला-जुला रहा.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए साल 2024 काफी अच्छा नहीं रहा. भारत को घर में और विदेश में बुरी हार का सामना करना पड़ा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. कई बार तो सिंगल डिजिट भी पार नहीं कर पाए.
साल 2024 में टेस्ट में सिंगल डिजिट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी कौन-से हैं? आइए इस पर नजर डालते हैं.
1. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस साल सिंगल डिजिट में आउट होने के मामले में पीछे नहीं है. 2024 में रोहित शर्मा 10 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं.
2. इस लिस्ट में कई बॉलर्स भी हैं. टिम साउदी इस साल टेस्ट में 13 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं.
3. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा है. पोप इस साल 11 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं.
4. रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह भी सिंगल डिजिट में 10 बार आउट हुए हैं. हालांकि, बॉलिंग में बुमराह ने कमाल किया है.
5. बांग्लादेश बॉलर हसन महमूद भी इस लिस्ट में हैं. हसन महमूद इस साल टेस्ट में 10 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं.
6. इस लिस्ट में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स हैं. बेन स्टोक्स टेस्ट में सिंगल डिजिट में 10 बार आउट हुए हैं.