ये हैं आईपीएल के सबसे सफल कप्तान

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में 226 मैचों में से 133 में जीत दिलाई है. माही के नेतृ्त्व में सीएसके ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है.

आईपीएल में सबसे अधिक मैच अपनी कप्तानी में जीतने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर हैं. हिटमैन ने 158 मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया है और इसमें 87 में उन्हें जीत मिली है.

विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक मैच अपनी कप्तानी में जीतने के मामले में तीसरे नंबर हैं. कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 143 मैचों में से 66 में जीत दर्ज की है.

सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तानों में चौथे नंबर पर गौतम गंभीर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स उन्होंने कप्तानी की है. वह अपनी कप्तानी में 129 मैचों में से 71 में जीत दर्ज कर चुके हैं.

डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को 83 मैचों में से 40 में जीत दिला चुके हैं. इस तरह से वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में पांचवें नंबर पर हैं.

सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तानों में  छठे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट हैं. वह आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और किंग्स 11 पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं. वह 74 में से 35 मैच जीत चुके हैं.

दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर आईपीएल में कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस को 51 मैचों में से 30 में जीत दिला चुके हैं. वह सबसे सफल कप्तानों में सातवें नंबर पर काबिज हैं.

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में आठवें नंबर पर शेन वॉर्न हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को 55 मैचों में से 30 में जीत दिला चुके हैं.

भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में कप्तानी करते हुए 53 में से 28 मैच जीते हैं. इस तरह से वह सबसे सफल कप्तानों की सूची में नौवें नंबर पर हैं.

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में 10वें नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं. वह 55 में से 27 मैच जीत चुके हैं.