Mother's Day पर मां को कराएं इन खूबसूरत जगहों की सैर
courtesy - iStock
courtesy - iStock
अपनी मां के साथ राजस्थान के उदयपुर जा सकते हैं. उदयपुर के खूबसूरत महलों और झीलों की सैर एक यादगार अनुभव होगा.
पहाड़ों पर ठंडी और सुखद आनंद लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला जा सकते हैं. यहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता और कॉनेलियन आर्किटेक्चर देख सकते हैं.
courtesy - iStock
शानदार किले और महल घूमने के लिए जयपुर जा सकते हैं. इसके साथ ही यहां के लोकल फूड का मजा भी उठा सकते हैं.
courtesy - iStock
मदर्स डे पर मां के साथ घूमने के लिए आगरा जा सकते हैं. यहां पर ताजमहल के अलावा और भी जगहों का सैर कर सकते हैं.
courtesy - iStock
मां के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए आप ऋषिकेश जा सकते हैं. गंगा किनारे यह शानदार छुट्टी हो सकती है.
courtesy - iStock
अगर गंगा किनारे मां के साथ छुट्टी पर जाना चाहते हैं तो बनारस भी जा सकते हैं. यहां पर गंगा घाट घूमने के साथ ही बाब विश्वनाथ मंदिर के साथ ही अन्य कई जगहें है.
courtesy - iStock
जैसलमेर के रेगिस्तान की शामें बहुत कमाल की होती हैं. मदर्स डे पर आप अपनी मां के साथ यहां पर भी छुट्टियां मनाने के लिए जा सकते हैं.
courtesy - iStock
इस समय लेह लद्दाख जाना सबसे सही माना जाता है. इस समय कड़ाके की ठंड नहीं होती है. साल के इस समय पर्यटन स्थलों का भ्रमण काफी बेहतर है.
courtesy - iStock
मदर्स डे पर अपनी मां के साथ राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क जा सकते हैं. जहां पर आपको बाघ के साथ ही कई जानवरों देखने को मिल जाएंगे.
courtesy - iStock