बिना चीन गए ऐसे होगा कैलाश पर्वत का दर्शन

अब तक कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए चीन होकर जाना पड़ता था. लेकिन अब भारत ने नया रास्ता खोज लिया है.

Courtesy: Instagram

अब भारत से सीधे श्रद्धालुओं को कैलाश पर्वत का दर्शन हो सकेगा. इसके लिए एक नया रास्ता बनाया जा रहा है.

Courtesy: Instagram

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के नाभीढांग में केएमवीएन हट्स से भारत-चीन सीमा पर लिपुलेख दर्रे तक सड़क बनाई जा रही है.

Courtesy: Instagram

साढ़े 6 किलोमीटर लंबी सड़क के आखिरी छोर पर कैलाश व्यू प्वाइंट होगा. यहा से ही कैलाश पर्वत का दर्शन होगा.

Courtesy: Instagram

पीटीआई के मुताबिक इस साल के सितंबर महीने के बाद ये रास्ता खुल सकता है और भक्त कैलाश पर्वत के दर्शन कर सकेंगे.

Courtesy: Instagram

नाभीढांग के ठीक ऊपर 2 किलोमीटर ऊंची पहाड़ी से तिब्बत में मौजूद कैलाश पर्वत आसानी से दिखाई देता है. इसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया.

Courtesy: Instagram

स्थानीय लोगों के बताने पर अधिकारियों की एक टीम भेजी गई. टीम ने बताया कि ओल्ड लिपुपास से पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन आसानी से हो रहे हैं.

Courtesy: Instagram

स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्योलिंगकांग से 25 किलोमीटर ऊपर लिंपियाधूरा चोटी से भी कैलाश पर्वत के दर्शन हो सकते हैं.

Courtesy: Instagram

अभी कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए चीन से होकर जाना पड़ता है. पिछले 4 सालों से लगातार किसी ना किसी कारणों से यात्रा स्थगित हो रही है.

Courtesy: Instagram