क्यों धोनी फिर बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान

(Photo Credit: PTI)

आईपीएल 2025 के बीच  महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए हैं.

चेन्नई को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले एमएस धोनी करीब डेढ़ सीजन के बाद फिर से टीम के कप्तान बने हैं.

CSK के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया है.

धोनी के कप्तान बनने के बाद उनके रिटायर होने की अटकलों और अफवाहों पर भी अब विराम लग गया है.

धोनी ने इससे पहले आईपीएल 2022 में भी बीच में ही कमान संभाली थी. उस समय रवींद्र जडेजा चेन्नई टीम के कप्तान थे.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसकी हालत खराब है.

सीएसके की टीम इस सीजन में अब तक कुल पांच मैच खेल चुकी है. इसमें से उसे लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

आईपीएल के इस सीजन में सीएसके का छठा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 11 अप्रैल को है. ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि वह धोनी की कप्तानी में हार के क्रम को तोड़कर जीत की पटरी पर लौटे.