मुकेश अंबानी के घर का कितना आता है बिजली बिल? 

(Photo Credit: Meta AI, Pixabay, Pexels and Unsplash)

भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया बेहद आलीशान और महंगा है.

एंटीलिया मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक साउथ मुंबई में है. यहां से अरब सागर और मायानगरी के शानदार नजारे दिखाई देते हैं.

मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी,अनंत अंबानी, बहू श्लोका मेहता और  राधिका मर्चेंट के साथ एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर रहते हैं.

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया 4,532 वर्ग मीटर भूमि में फैला हुआ है. इसका निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ था और यह 2010 में बनकर तैयार हो गया था.

अंबानी के घर का नाम एंटीलिया स्पेन के एक द्वीप के नाम पर रखा गया है. इसे अमेरिकी आर्किटेक्चर कंपनी पर्किन्स एंड विल ने डिजाइन किया है.

एंटीलिया में जिम, स्पा, निजी थिएटर, टैरेस गार्डन, स्विमिंग पूल, हेलीपैड, मंदिर और स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाएं शामिल हैं, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 15000 करोड़ रुपए है.

एंटीलिया में नौ हाई-स्पीड लिफ्ट, एक बहुमंजिला पार्किंग और स्टाफ सुइट्स भी हैं. एंटीलिया की हर मंजिल का डिजाइन अनोखा है और इसमें अलग-अलग सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है.

एंटीलिया में हर महीने करीब 6,37,240 यूनिट बिजली की खपत होती है. इसका मतलब है कि मासिक बिजली बिल औसतन लगभग 70 लाख रुपए है. यह कभी-कभी इससे भी अधिक होता है.

एंटीलिया की ऊंचाई 173 मीटर है. इसकी डिजाइन में इस बात का ख्याल रखा गया है कि यहां रहने वाले लोग विलासिता के साथ आराम और सुकून का भी आनंद ले सकें