Image Credit: Meta AI
मुंबई एक ऐसा शहर है, जो कभी नहीं सोता है. इसे भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाता है.
Image Credit: Meta AI
मुंबई में कई ऐतिहासिक किले हैं. जिसमें से कुछ रहस्यमयी भी है. चलिए उनके बारे में बताते हैं.
Image Credit: Wikipedia
वर्ली फोर्ट का निर्माण अंग्रेजों ने साल 1675 में किया था. इसका इस्तेमाल दुश्मन के जहाजों और डाकुओं पर नजर रखने के लिए किया गया था.
Image Credit: Wikipedia
सायन किले को शिव किला के नाम से भी जाना जाता है. इस किले का इस्तेमाल दुश्मनों के आक्रमण से रक्षा करने और नजर रखने के लिए किया गया था.
Image Credit: Wikipedia
वसई का किला महाराष्ट्र के पालघर जिले में है. 15वीं शताब्दी में पुर्तगालियों ने इसका निर्माण किया था.
Image Credit: Wikipedia
माहिम किला मुंबई के माहिम इलाके में है. इस किले को लेकर कई बार युद्ध हुआ. देखरेख के अभाव और समंदर में कटाव के कारण इस किले दयनीय स्थिति में है.
Image Credit: Wikipedia
बांद्रा किला को पुर्तगालियों ने 1640 में बनवाया था, ताकि वो अपनी बस्ती की निगरानी कर सकें और मुंबई बंदरगाह को आक्रमणकारियों से बचा सकें. इस किले को कास्टेला डी अगुआडा भी कहा जाता है.
Image Credit: Wikipedia
मध किला छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 46 किलोमीटर दूर है. इसे वर्सोवा किला भी कहा जाता है. इसे पुर्तगालियों ने 17वीं शताब्दी में बनवाया था.
Image Credit: Wikipedia
सेवरी किला मुंबई के सेवरी में है. इसे अंग्रेजों ने 1680 में बनवाया था. यह वॉच टॉवर के तौर पर काम करता था.
Image Credit: Wikipedia