पाक में मंत्री बनेंगी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन

कश्मीर के अलगाववादी लीडर यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन को पाकिस्तान की अंतरिम सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है.

Courtesy: Instagram

यासीन मलिक भारत में टेरर फंडिंग के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. जबकि उसकी पत्नी मुशाल हुसैन को पाकिस्तान में मंत्री बनाया जा रहा है.

Courtesy: Instagram

यासीन की पत्नी मुशाल हुसैन का जन्म पाकिस्तान में हुआ. उनके पिता फेमस अर्थशास्त्री थे, जबकि मां पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला इकाई की पूर्व महासचिव रह चुकी हैं.

Courtesy: Instagram

मुशाल को पेंटिंग का बहुत शौक है. वो 6 साल की उम्र से ही पेंटिंग बनाती हैं. वो सेमी-न्यूड पेंटिंग्स बनाने के लिए फेमस हैं.

Courtesy: Instagram

मुशाल पाकिस्तान में पीस एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन हैं. वो संस्कृति एवं विरासत को सहेजने का भी काम करती हैं.

Courtesy: Instagram

यासीन मलिक और मुशाल हुसैन की पहली मुलाकात साल 2005 में इस्लामाबाद में हुई थी. यासीन अलगाववादी आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने पाकिस्तान गए थे.

Courtesy: Instagram

एक कार्यक्रम में यासीन मलिक ने फैज अहमद फैज की कविता का पाठ किया था. जिसपर मुशाल हुसैन फिदा हो गई थीं.

Courtesy: Instagram

इसके बाद दोनों की मुलाकातों का दौर चला.  साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली. मुशाल यासीन मलिक से 20 साल छोटी हैं.

Courtesy: Instagram

यासीन मलिक और मुशाल हुसैन की 11 साल की बेटी है. जिसका नाम रजिया सुल्तान है.

Courtesy: Instagram