मुशीर खान ने इस लिस्ट में सचिन को छोड़ दिया पीछे

Image Credit: PTI/Getty

मुंबई के युवा बल्लेबाज और सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान इस समय दलीप ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. 

दलीप ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे मुशीर ने पहली पारी में 181 रन ठोक डाले. उनकी पारी में 16 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. 

मुशीर ने इस बड़े शतक के साथ एक खास लिस्ट में जगह बनाई है, जहां उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. 

वह डेब्यू पर सबसे बड़ा दलीप ट्रॉफी स्कोर बनाने वाले किशोर युवाओं की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

लिस्ट में सबसे ऊपर बाबा अपराजित हैं, जिन्होंने 2013 में डेब्यू करते हुए 212 रन बनाए थे. 

दूसरे नंबर पर दिल्ली के यश ढुल का नाम है जिन्होंने 2022 में अपने दलीप ट्रॉफी डेब्यू पर 193 रन की पारी खेली थी. 

मास्टर ब्लास्टर सचिन डेब्यू पर 159 रन बनाकर 33 साल से नंबर तीन पर थे लेकिन अब मुशीर ने उनकी जगह ले ली है. 

वेस्ट जोन के लिए खेलने वाले सचिन ने 1991 में दलीप ट्रॉफी में डेब्यू किया था. इस समय उनकी उम्र करीब 18 साल थी. 

सचिन इससे दो साल पहले 1989 में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू कर चुके थे.